Sad shayari in Hindi
सोचती हूँ क्यों मौत नहीं आ रही,
क्या रखा है किसी दिल दुखाने मे!!!!!
क्या रखा है किसी दिल दुखाने मे!!!!!
तुमसे ही रूठ कर तुम्ही को याद करते हैं
हमे तो ठीक से नाराज़ होना भी नही आता
हमे तो ठीक से नाराज़ होना भी नही आता
बस एक बार कर दे आने का वादा
फिर चाहे उम्र भर का इंतजार दे दे...
आज सालों बाद तेरे शहर आया हूँ,
ख्वाईश तो है की तेरी गली से गुजरू
ख्वाईश तो है की तेरी गली से गुजरू
गैरों को क्या दोष दे,
हमें तो अपनो ने ठगा हैं।
दिल से सोचने वालों ,
तुम्हारी यही सजा हैं।
जब तुम मेरी फिक्र करते हो ना...!
सच कहती हूं....
जिंदगी जन्नत सी लगती है...!!❤️
0 Comments